'धुरंधर': जानें- रणवीर सिंह की फिल्म को हिट होने के लिए अभी कितना कमाना होगा?

'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से ताबड़तोड़ कमाई कर रही

ये फिल्म रिलीज के महज 6 दिनों में 200 करोड़ी बनने के काफी करीब पहुंच चुकी है.

चलिए जानते हैं इस फिल्म को हिट होने के लिए कितनी कमाई करनी होगी?

इस मल्टीस्टारर फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है, जिससे यह हाल के समय की सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में से एक बन गई है.

वहीं फिल्म इंडस्ट्री का एक आम नियम है कि किसी फिल्म को हिट माने जाने के लिए उसे अपने बजट से दोगुना कमाना होता है.

ऐसे में 'धुरंधर' को  बॉक्स ऑफिस पर हिट घोषित होने के लिए अपने 250 करोड़ की लागत से डबल यानी लगभग 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूना होगा.

Indigo Compensation: इन यात्रियों को 5000 से 10,000 तक का मुआवजा देगा इंडिगो…