Pablo Picasso Death Anniversary: क्या पिकासो ने चोरी की थी, मोनालिसा की पेंटिंग…
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध चित्रकारों में से एक पाब्लो पिकासो का पूरा नाम पूरे 25 शब्दों का मिश्रण है.
नामकरण के वक्त जब नाम पुकारा गया तो हर कोई गहरी सांस लेने को मजबूर हो गया था.
उनका पूरा नाम है Pablo Diego Jose Francisco de Paula Juan Nepomuceno Crispin Crispiniano Maria de los Remedios de la Santissima Trinidad Ruiz Picasso
इतने लंबे नाम में रिश्तेदारों के साथ ही संतों के नामों का मिश्रण भी है.
पिकासो का जन्म 25 अक्तूबर 1881 को स्पेन में हुआ था.उन्होंने सात साल की उम्र में उनको चित्रकारी सिखानी शुरू कर दी थी.
यह साल 1911 की बात है, अंतरराष्ट्रीय कला की दुनिया में सबसे बड़ा स्कैंडल सामने आया.
लियोनार्डो द विंसी की पेंटिंग मोनालिसा चोरी हो गई थी. पुलिस ने एक पुराने चोर को पकड़ा तो उसने फ्रांस के एक जाने-माने साहित्यकार की ओर इशारा कर दिया, जिसे वह चोरी की चीजें बेचता था.
पुलिस ने साहित्यकार से पूछताछ की तो उसने दावा किया कि उसका अच्छा दोस्त पिकासो इस चोरी के लिए जिम्मेदार है.
इस पर पुलिस ने पिकासो को संदिग्ध के तौर पर हिरासत में ले लिया. हालांकि, बाद में चोरी के आरोप में एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया.
पिकासो कविताएं और नाटक भी लिखते थे. 8 अप्रैल 1973 को 91 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
लिव-इन के बाद हुआ ब्रेकअप तो देना पड़ेगा गुजारा भत्ता- High Court…