इस साल इन ऐप्स ने किया कमाल? गूगल प्ले ने किय विनर ऐप्स का ऐलान..

साल 2025 अपनी समाप्ति की ओर है. इस साल कई ऐप्स ने यूजर्स के दिलों में अपनी जगह बनाई.

गूगल प्ले ने इन ऐप्स की लिस्ट जारी की है, जो इस साल टॉप पर रही.

District: Movies Events Dining

जोमेटो की यह ऐप ग्राहकों को खाने की जगह, इवेंट्स और फिल्मों आदि की जानकारी देती है.

CookieRun India

इस गेम में इंडियन-थीम्ड कैरेक्टर्स, म्यूजिक और आउटफिट मिलते हैं. इसके सिंपल कंट्रोल और गेमप्ले के कारण इसे बेस्ट पिकअप एंड प्ले अवॉर्ड भी मिला है.

InVideo AI

यह एआई पावर्ड सिनेमैटिक मोड से इंडियन कॉमिक्स को इमर्सिव डिजिटल एक्सपीरियंस में बदल रही है.

Goodnotes और Luminar जैसी ऐप्स को भी यूजर्स ने इस साल खूब पसंद किया.

2025 में संन्यास लेने वाले भारती खिलाड़ी कौन?