Hostel में नहीं मिली Entry, तो भाई ने खिड़की से बंधवाई राखी
देशभर में 19 अगस्त को राखी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.
बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तो भाइयों ने उन्हे गिफ्ट देकर खुश किया.
वहीं तेलंगाना के मंचिरयाला में एक अनोखी राखी मनाई गई.
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बढ़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां भाई को Hostel में Entry नहीं मिली.
जिसके बाद भाई ने खिड़की से ही राखी बंधवाई और बहन को मीठाई खिलाई.