सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर परिवार में कलह, क्या बेटी को मिलेगा बाप का आर्शीवाद...
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से 23 जून को कथित तौर पर शादी कर रही हैं
19 जून को जहां दोनों की संगीत सेरेमनी है, वहीं 22 जून को सगाई होनी है
23 जून की शाम को दोनों शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट 'बास्टियन' में रिसेप्शन पार्टी देंगे
शादी का पहला कार्ड सलमान खान को गया है
वहीं इस शादी को लेकर पिता शत्रुघ्न सिन्हा और भाई लव सिन्हा का रुझान बहुत अच्छा नहीं दिखा है
दोनों यही कहते आए हैं कि उन्हें इस शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है
अब सोनाक्षी के मुंहबोले मामा पहलाज निहलानी ने कंफर्म किया है कि इस शादी में शत्रुघ्न सिन्हा जरूर शिरकत करेंगे