Diwali 2025: किस देश में दिवाली को कहा जाता है तिहार, क्या है इसका मतलब?

इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जा रही है. इस दिन भक्त धन, समृद्धि, यश और वैभव की देवी लक्ष्मी और विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करते हैं.

हम बात कर रहे हैं नेपाल की. नेपाल में दिवाली को तिहार कहा जाता है.

आइए जानते हैं कि इस पांच दिवसीय उत्सव को कैसे मनाया जाता है.

तिहार को यम पंचक भी कहते हैं. यह मृत्यु के देवता यमराज और उनकी बहन यमुना से जुड़ा हुआ है.

यह त्यौहार प्रकृति और जीवों के प्रति सम्मान को दर्शाता है. इस त्यौहार पर हर 5 दिन एक खास अनुष्ठान किया जाता है.

तिहार के पहले दिन काग तिहार मनाया जाता है. यह कौओं को समर्पित होता है. दरअसल कौओं को यम का दूत माना जाता है.

दूसरे दिन कुकुर तिहार मनाया जाता है जो कुत्तों को समर्पित होता है. कुत्तों को यमराज का रक्षक और दूत माना जाता है.

चौथा दिन गोरु तिहार, यह दिन बैलों का कृषि में कड़ी मेहनत का सम्मान करने को समर्पित है

पांचवें दिन भाई दूज मनाया जाता है. यह भाई बहनों के बीच के पवित्र बंधन का उत्सव है

IRCTC Scam: क्या है IRCTC घोटाला, इस मामले में कितने रुपयों की हुई थी हेर-फेर?