Vishwakarma Puja के दिन भूलकर भी न करें ये काम, कारोबार में रुक जाएगी तरक्की
विश्वकर्मा जयंती पर औजारों की पूजा की जाती है, हर साल ये पर्व 17 सितंबर को मनाया जाता है.
भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यापार (Business) में तरक्की होती है.
इसलिए इस दिन ऐसा कोई काम न करें, जिससे कारोबार में हानि हो.
इस दिन पूजा के लिए सुबह 06:07 से दोपहर 01:53 तक का समय शुभ रहेगा.
इस मुहूर्त में आप भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर सकते हैं.
विश्वकर्मा पूजा के दिन क्या नहीं करें
इस दिन अपने औजारों की पूजा जरूर करें और इस दिन उनका प्रयोग न करें.
जिन चीजों से आप काम करते हैं उन्हें किसी दूसरे व्यक्ति को इस्तेमाल के लिए न दें.
– भगवान विश्वकर्मा की पूजा के समय प्रतिमा के साथ अपने औजारों को रखना न भूलें.
– यदि आपके पास वाहन है तो विश्वकर्मा के दिन अपने वाहन की पूजा करना न भूलें.
– विश्वकर्मा के पूजा के दिन ब्राह्मणों और गरीबों में दान-दक्षिणा करना न भूलें.
– विश्वकर्मा जयंती के दिन तामसिक भोजन या मांस-मदिरा के सेवन से दूर रहें.
– अगर आप शिल्पकार हैं तो विश्वकर्मा पूजा के दिन किसी नए यंत्र का निर्माण करने से बचें.
महाकुंभ 2025 में AI का भी होगा इस्तेमाल, पुलिस की मदद करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जानें पूरा प्लान
Learn more