देशभर में 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा

मकर संक्रांति पर महापुण्य पाने के लिए करें ये 6 उपाय

मकर संक्रांति के दिन पानी में काला तिल डाल स्नान जरुर करें.

भगवान सूर्य को स्नान के बाद जल में काला तिल मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए.

x

गुड़ तिल से बनी सामग्री किसी जरूरतमंद को दान देना चाहिए.

I

नमक का दान करने से शनि और राहु के प्रकोप से मुक्ति मिलती है.

घर के बड़ों को नए कपड़े और जूता गिफ्ट करने चाहिए.

खिचड़ी का भोग देवी देवता को लगाना चाहिए और जरूरतमंदों को भी खिचड़ी खिलाना चाहिए.

I