छठ पूजा के दिन करें ये चार उपाय, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि…

छठ आस्था का महापर्व है, यह पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है

इस पर्व में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा पूरे विधि-विधान, परंपराओं के निर्वाहन और पूरे श्रृद्धा के साथ की जाती है

छठ पूजा के दौरान कुछ खास  उपाय करने से जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है चलिए जानते है.

पूर्व दिशा की ओर मुख करके सूर्य देव की मूर्ति या तस्वीर रखें. गंगा जल से स्नान कराएं. वस्त्र चढ़ाएं. चावल, धूप, दीप और लाल फूल चढ़ाएं

बहते पानी में कच्चे चावल और गुड़ का प्रवाह करें, इससे सूर्य देवता प्रसन्न होंगे.

इस दिन अर्घ्य देने, मूर्ति स्थापना के सूर्य देवता का स्मरण करें. रुद्राक्ष की माला से जाप करें

इस व्रत के बाद दान जरूर करें. लाल कपड़े में गेहूं और गुड़ बांधें और दान करें

Read More