क्या आप भी करना चाहते हैं अंतरिक्ष में डिनर, खर्च जानकर उड़ जाएंगे होश...
अमेरिका की स्पेस ट्रैवल कंपनी Space VIP जल्द ही अंतरिक्ष में डिनर करने का अनुभव देने वाली है.
इस यात्रा के लिए स्पेस VIP कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी के स्पेसशिप नेपच्यून का इस्तेमाल करेगी. बता दें नेपच्यून स्पेसशिप कोई रॉकेट नहीं है.
इस अद्भुत यात्रा के लिए 6 लोगों का चुनाव होगा, जिन्हें पृथ्वी के वायुमंडल के 99% ऊपर Dinner कराया जाएगा.
इसके लिए एक टिकट की कीमत करीब 4.10 करोड़ होगी. 6 घंटे की यह यात्रा अगले साल 2024 में शुरू होगी.
इस यात्रा में यात्रियों को Wifi की सुविधा मिलेगी. इसके जरिए वो अपनी यात्रा को Social Media पर Live strime करने के साथ ही साथ अपने दोस्तों और घरवालों से भी जुड़ सकेंगे. यात्री पृथ्वी की कर्वेचर पर सूर्योदय को देख पाएंगे.
यात्रियों को स्पेस बैलून में खास डिनर परोसा जाएगा. इसके लिए शेफ रसमस मंक स्पेशल मेन्यू तैयार कर रहे हैं. यह अंतरिक्ष की थीम पर आधारित होगा.
यह Restaurant दुनिया के 50 सबसे अच्छे Restaurant की सूची में 5वें नंबर पर आता है. महंगी टिकट होने के बावजूद यात्रा की घोषणा होने के 24 घंटे के अंदर ही लोग इसके लिए रेजिस्टर कराने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.