क्या आप जानते हैं कि बादल का भी वजन होता है।
रुई की तरह दिखने वाले बादलों का भार काफी ज्यादा होता है।
इन बादल में इतना वजन होता है कि कई हाथियों का भी वजन उसके आगे कम पड़ जाए
बादल का भार 1.1 मिलियन पाउंड( 450 हजार किलो होता है)
अब आप सोच रहे होंगे कि इतना वजन होने के बाद बादल नीचे कैसे नहीं गिरते
दरअसल, वातावरण की गर्म हवा इन्हें जमीन पर गिरने से रोकती है।
वाष्प के रूप में गर्म हवा से उठने वाली छोटी-छोटी बूंदें हैं बादल
जो गर्म हवा के सहारे आसमान में टिकी रहती है और जब ये इकट्ठा होती हैं तो बारिश बन कर नीचे गिरती हैं।