क्या आप जानते हैं मगरमच्छ  की जीभ नहीं हिलती ?

एक मगरमच्छ अपनी जीभ बाहर  नहीं निकाल सकता .

वह अपनी जुबान को हिला भी नहीं सकता है और न ही कुछ चबा सकता है.

उसके शरीर का पाचक रस इतना प्रभावशाली होता है कि वह एक लोहे की कील को भी हजम कर सकता है.

दरअसल, मगरमच्छ की जुबान मुंह से एक झिल्ली के जरिए जुड़ी होती है.

इसमें अम्लीय ग्रंथियां होती हैं. उसकी जीभ वही काम करती है, जो  हमारे शरीर में किडनी करती है.

मगरमच्छ पानी के भीतर काफी समय बिताते हैं, जीभ जानवर के वायुमार्ग  की रक्षा करते हुए, गले को  बंद रखने में मदद करती है.

अन्य प्रजातियों के विपरीत, जीभ भोजन में कोई भूमिका नहीं निभाती है.