क्या आपको पता है... केवल भारत में दिखते है ये 7 जानवर
भारत जानवरों के मामले में दुनिया का बहुत ही खास देश है. क्योंकि यहां 104 नेशनल पार्क और 553 वन्य अभ्यारण्य हैं.
दुनिया में कई जानवर ऐसे भी हैं जो केवल भारत में दिखते हैं. आज हम आपको ऐसे ही जानवरों के बारे में बताने वाले हैं.
एक सींग वाला गैंडा पहले पाकिस्तान और म्यांमार में भी पाया जाता था. लेकिन आज ये केवल भारत और नेपाल में देखने को मिलते हैं.
एक सींग वाला गैंडा
ये शेर गुजरात के गिर नेशनल पार्क में पाए जाते हैं. यह शेरों की एकमात्र ऐसी प्रजाति है जो अफ्रीकी शेरों से अलग है.
एशियाई बब्बर शेर
भारत में दुनिया के 70 फीसदी बाघ रहते हैं. लेकिन इसमें भी पट्टी धारी बाघ के केवल भारत के बंगाल राज्य में पाए जाते हैं. बता दें कि यहां 50 टाइगर रिजर्व हैं, जिनमें करीब 3 हजार बाघ हैं.
बाघ
पश्चिमी घाट के वर्षावनों में पाए जाने वाले लायन टेल्ड मकाक को वंडारू नाम से भी जाना जाता है. इन जानवरों की शेर जैसी पूंछ के अलावा फर वाला मुंह आकर्षित करता है. ये सबसे ज्यादा केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य में देखे जाते हैं.
वंडारू
कश्मीरी हंगुल यूरोपीय लाल बाहरसिंगा की एक उप प्रजाति है. ये जानवर अक्सर जम्मू कश्मीर में पाए जाते है. हालांकि पहले ये हिमाचल प्रदेश में भी मिलते थे.
कश्मीरी हंगुल
बारहसिंगा हिरण के बाहर सिंग होते हैं, इसीलिए इन्हें बारह सिंगा कहते हैं. फिलहाल ये मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क में पाए जाते हैं.
बारहसिंगा
किंग कोबरा भारत में बहुत देखने को मिलते हैं. लेकिन अंडमान निकोबार में कोबरा की कई प्रजातियां देखने को मिलती हैं, इनमें से अंडमान कोबरा केवल यहीं देखने को मिलता है.