क्या आप जानते हैं च्युइंग गम खाने के ये नुकसान ?

च्युइंग गम का आविष्कार भले ही अमरीका में हुआ हो,  पर च्युइंगगम के संसार में  भारत का राज चलता है.

यहां कई कम्पनियां उच्च कोटि की च्युइंगगम का निर्माण  करती हैं. साथ ही विदेशों में  निर्यात भी करती हैं.

वायुयान के यात्रियों को वायु-दाब और अन्य असुविधाओं से बचाव के लिए उम्दा किस्म की च्युइंग गम दी जाती हैं.

मुंह की बदबू को दूर करने और सांसों में सुगंध बनाए  रखने के लिए भी इसका  उपयोग किया जाता है.

इसे चबाने से दांतों और जबड़ों का अच्छा व्यायाम हो जाता है.

मगर चिकित्सकों का मत है कि अधिक मात्रा में च्युइंग गम चबाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.

च्युइंग गम एक विशेष प्रकार के पेड़ के दूध से बनती है. इसे टेस्ट देने के लिए फ्लेवर और शुगर बाद में मिलाया जाता है.

इसके स्वाद से दुनिया को परिचित कराने वाले व्यक्ति का नाम थॉमस एडम्स है.

चिकित्सकों के अनुसार, च्युइंग गम का अधिक सेवन करने से सिरदर्द की समस्या हो सकती है.

शुगरयुक्त च्युइंग गम चबाने से आपको दांतों में सड़न कैविटी और मसूड़ों से जुड़ी  समस्याएं हो सकती हैं.

ज्यादा च्युइंग गम चबाने से पेट में ऐंठन, पेट दर्द और  पाचन से जुड़ी अन्य समस्याएं  होने लगती हैं.