क्या IPL में खेलने से इंकार करने के बाद भी खिलाड़ी को मिलती है नीलामी की रकम...

इंडियन प्रीमियर लीग पूरी तरह से BCCI द्वारा संचालित टूर्नामेंट है.

जब कोई खिलाड़ी IPL नीलामी के लिए अपना नाम देता है, तो वह पहले से तय नियमों और शर्तों को स्वीकार करता है.

नीलामी में बिकने के बाद खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के बीच एक तरह से पेशेवर अनुबंध बन जाता है.

ऐसे में खिलाड़ी की यह जिम्मेदारी होती है कि वह उपलब्ध रहे और टीम के लिए खेले.

अगर कोई खिलाड़ी बिना किसी ठोस और वैध कारण के IPL खेलने से इनकार करता है, तो उसे नीलामी में मिली पूरी रकम नहीं दी जाती है.

IPL में ‘नो प्ले, नो पे’ यानी खेलोगे तभी भुगतान मिलेगा, का नियम लागू होता है.

इसका मतलब साफ है कि अगर खिलाड़ी मैदान पर उतरता ही नहीं है, तो उसे पूरे पैसे का हक नहीं मिलता है.