क्या वाकई पीने के बाद चढ़ती नहीं है हरियाणा ब्रांड की शराब?
कहा जाता है कि हरियाणा ब्रांड की शराब से नशा नहीं होता है. चलिए जानें कि यह बात कितनी सच है.
शराब पीने के बाद उसका असर कई कारकों पर भी निर्भर करता है कि उसमें एल्कोहल की कितनी मात्रा है. अगर एल्कोहल ज्यादा है तो शराब का नशा ज्यादा होगा.
शराब का नशा इस बार पर भी निर्भर करता है कि डिहाइड्रेटेड शरीर तो नहीं है. इसके अलावा खाने से पहले या खाने के दौरान पीने से नशे का असर कम होता है.
वहीं हरियाणा की शराब की बात करें तो वहां शराब इन्द्री सिंगल माल्ट व्हिस्की मशहूर है. अब इसमें एल्कोहल का प्रतिशत भी देख लेते हैं.
इन्द्री एक सिंगल माल्ट व्हिस्की है जो कि हरियाणा में बनती है. इसमें एल्होकल की मात्रा 63% होती है.
हरियाणा की सिंगल माल्ट व्हिस्की विश्व की सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की के खिताब से सम्मानित है. इसके अलावा भी हरियाणा में कई अन्य तरह की शराब बनती है.
ऐसे में एल्कोहल की मात्रा ज्यादा होने की वजह से यह कहना सही नहीं होगा कि हरियाणआ ब्रांड की शराब ज्यादा नहीं चढ़ती है.
Cannes 2025: Red-Silver चेन व्हाइट ड्रेस में छाईं जैकलीन फर्नांडिस
Learn more