क्या वाकई सुबह-सुबह सुट्टा पीने से  खुलता है लोगों का पेट?

आपने कई लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि सुबह-सुबह उनका पेट तब तक साफ नहीं होता

जब तक कि वह सिगरटे या बीड़ी ना पी लें.

कुछ लोग इसके लिए सुर्ती यानी तंबाकू का भी सेवन करते हैं.

सिगरेट में कई तरह के केमिकल होते हैं, जैसे कि निकोटीन, टार, कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य जहरीले तत्व.

सिगरेट में जो निकोटीन पाया जाता है, वह एक उत्तेजक (stimulant) होता है.

जब निकोटीन शरीर में जाता है, तो यह दिमाग और पाचन तंत्र को उत्तेजित करता है.

यही वजह है कि लोगों को लगता है कि जब वह सुट्टा पीते हैं तब उनका प्रेशर तेजी से बनता है.

जानिये कार्तिक पूर्णिमा स्नान का सही और शुभ मुहूर्त क्या है?