रात भर नहीं सोते... डायलिसिस पर हैं प्रेमानंद महाराज, काफी स्ट्रिक्ट रूटीन करते हैं फॉलो
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के सत्संग सुनने दूर दूर से लोग आते हैं.
52 साल के सिद्धी प्राप्त प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनियां खराब हैं
और वे धर्म के साथ सेहत का ख्याल रखने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं
महाराज जी सकारात्मकता और संतुलन वाला जीवन ही उनकी बीमारी का इलाज है
गुरुजी रोज सुबह पैदल चलने से लेकर डाइट का भी खूब ख्याल रखते हैं
प्रेमानंद महाराज कड़े डायलिसिस पर हैं। इसलिए वे काफी स्ट्रिक्ट रूटीन और डाइट फॉलो करते है.
वे हेल्दी डाइट में केवल आधी रोटी और सब्जी ही खाते हैं
वे रोजाना तौर पर करीब 3 घंटे से कम की ही नींद लेते हैं। और रोज सुबह करीब 2 बजे उठकर वृंदावन की परिक्रमा लगाते हैं.