कुत्ता बना रक्षक : घरवालों को बचाने जहरीले सांप से भिड़ा
पालतू पशु कुत्ता हमेशा अपनी वफादारी के लिए जाना जाता है, मालिक को मुसीबत के समय बचाने के कई हिस्से सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर के करीब स्थित ग्राम माटवाड़ा लाल से सामने आया हैं.
यहां एक घर में पालतू कुत्ता अपने घरवालों को बचाने जहरीले सांप से भी भिड़ गया और सांप को बुरी तरह जख्मी कर छोड़ा. घर वालों के मुताबिक इसके पहले यही कुत्ता घर में घुस आए भालू को भी अपनी बहादुरी से खदेड़ चुका है.
माटवाड़ा लाल के रोशन साहू ने बताया कि उनके घर का जर्मन शेफर्ड फिमेल डाग कई बार उनकी मदद कर चुका है. रविवार को उनके घर जहरीला सर्प घुस आया. जिससे घर के सभी लोग दहशत में आ गए थे.
सांप का फिमेल जर्मन शेफर्ड ने बखूबी सामना किया. सांप को काट काटकर पूरी तरह जख्मी कर दिया.
रोशन साहू ने बताया कि उनके घर के पास अक्सर भालू आ जाते हैं. एक बार तो भालू घर के करीब आ चुका था. जिसे जर्मन शेफर्ड ने भगा दिया.