इस देश में लगा है कुत्तों पर प्रतिबंध, पालने पर लगता है भारी जुर्माना

दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां पर कुत्ते पालना या फिर लाना पूरी तरह से गैर कानूनी है.

अगर इस नियम को उल्लंघन किया जाता है तो भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

मालदीव में किसी भी द्वीप पर कुत्ते पालना, आयात करना या फिर रखना पूरी तरह से गैरकानूनी है.

नए कानून के तहत कुत्तों जैसे प्रतिबंधित जानवरों को आयात या फिर निर्यात करने की कोशिश करने पर लगभग 325 डॉलर से 32,425 तक का जुर्माना लग सकता है.

मालदीव में कानूनी रूप से सिर्फ वह कुत्ते हैं जिनका इस्तेमाल पुलिस या फिर सीमा शुल्क इकाइयों द्वारा किया जाता है.