Dojo Yatra:
जानिये क्या है राहुल गांधी की भारत डोजो यात्रा
राहुल गांधी जल्द ही भारत डोजो यात्रा निकालने जा रहे हैं.
‘डोजो’ आमतौर पर मार्शल आर्ट के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर या स्कूल को कहा जाता है.
इसकी बेहद खास दो विधाओं (JIU-JUTSU, Aikido) की खासियत के बारे में जानकर आप भी उसे सीखने का मन बना सकते हैं.
लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर जो वीडियो साझा किया
वह इस साल की शुरुआत में निकाली गई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समय का है.
उसमें वो बच्चों को मार्शल आर्ट की बारीकियां समझा रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा, ‘बहुत जल्द मेरी भारत डोजो यात्रा शुरू हो रही है.
मैंने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरुआत 14 जनवरी को मणिपुर से की थी जिसका दो महीने के बाद मुंबई में समापन हुआ था.