ICC Test Rankings में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, इन प्लेयर्स को हुआ फायदा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दुनियाभर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है.

इस रैंकिंग में युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लंबी छलांग लगाई है. यशस्वी 699 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में 15वें स्थान पर आ गए हैं. 

उन्होंने विशाखापत्तनम के बाद राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था जिसका फायदा उन्हें मिला है. यह रैंकिंग उनके टेस्ट करियर की सबसे बढ़िया रैंकिंग है. 

वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पहली पारी में शतक जड़कर अच्छी प्रगति की है और 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़कर अच्छी प्रगति की है और अब वे टेस्ट रैंकिंग में 732 की रेटिंग के साथ नंबर 12 पर पहुंच गए हैं.

12वें स्थान पर पहुंचे रोहित शर्मा

टॉप 10 में इकलौते भारतीय सिर्फ विराट कोहली हैं. कोहली 752 रेटिंग के साथ 8वें पायदान पर हैं. 

रोहित और यशस्वी के अलावा रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने प्रदर्शन की बदौलत अपनी रैंकिंग में सुधार किया है.

राजकोट टेस्ट में रवींद्र जड़ेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी हरफनमौला क्षमता का प्रदर्शन किया. पहली पारी में 112 रन बनाकर जडेजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में 41वें से 34वें स्थान पर पहुंच गए. 

रवींद्र जडेजा

इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लेने के बाद जडेजा की रैंकिंग में तीन पायदान का सुधार हुआ. जिसके बाद अब जड्डू छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़ते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बरकरार हैं.

रविचंद्रन अश्विन