Donald Trump New Ballroom: यहां बनेगा दुनिया का सबसे खूबसूरत बॉलरूम, जानें इसकी लागत और खासियत

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार राजनीति नहीं बल्कि भव्यता की वजह से.

वॉशिंगटन डीसी के प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस में अब दुनिया का सबसे शानदार बॉलरूम बनने जा रहा है.

इस नए बॉलरूम का निर्माण व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में हो रहा है, जिसकी कुल लागत करीब 250 मिलियन डॉलर (लगभग 2000 करोड़ रुपये) बताई जा रही है.

खास बात यह है कि इस पूरे प्रोजेक्ट में सरकारी पैसे का एक भी डॉलर खर्च नहीं होगा.

ट्रंप ने साफ कहा है कि बॉलरूम पूरी तरह से निजी दान से फंड किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के लिए 22 मिलियन डॉलर का योगदान दिया है.

यह नया बॉलरूम लगभग 90,000 वर्ग फुट में फैला होगा, यानी यह मेन व्हाइट हाउस की तुलना में कहीं बड़ा होगा.

इसमें 999 मेहमानों के बैठने की क्षमता होगी और यह मुख्य रूप से राजकीय भोज, अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स और औपचारिक पार्टियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

इसका डिजाइन ट्रंप के निजी फ्लोरिडा क्लब ‘मार-ए-लागो’ के शानदार बॉलरूम से प्रेरित है, जिसमें गोल्डन डेकोरेशन, बुलेटप्रूफ ग्लास, और भव्य चांदनी झूमर लगाए जाएंगे.

भारत के इस राज्य में नहीं मिलेगा एक भी गरीब, यहां हैं सब अमीर