क्या इंसानों से भी ज्यादा होता है गधों का IQ लेवल ?
गधे को मानव के सबसे पुराने पालतू साथी में कहा जाता है।
गधों को कम बुद्धि के लिए जाना जाता है, कम बुद्धि के लिए लोग 'गधे' जैसा ताना भी मरते हैं
लेकिन गधे की बुद्धि काम होती…
गधों का आईक्यू का प्रतिशत 27.62% है,
वहीं इंसानों का IQ लेवल 33.23% है।
दुनियाभर में गधों की करीब 97 नस्लें हैं.
जबकि दुनियाभर में करीब 04 करोड़ गधे होने का अनुमान है
चौथी सदी के आसपास मिस्र में सबसे पहले इनके पालतू बनाए जाने का जिक्र मिलता है।