जानिए कौन है भारत की रॉकेट महिला के नाम से मशहूर

डॉ. ऋतु करिधाल श्रीवास्तव भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो की वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं.इन्होंने भारत के कई अंतरिक्ष मिशनों में अहम भूमिका निभाई है.

भारत की रॉकेट महिला के रूप में इन्हें जाना जाता है. रितु हाल ही में चांद पर पहुंचे चंद्रयान 3. मिशन की डायरेक्टर रही हैं.

डॉ. रितु श्रीवास्तव ने लखनऊ विश्वविद्यालय से फिजिक्स में स्नातक की डिग्री पूरी की है.

अंतरिक्ष के प्रति अपने जुनून ने उन्हें भारतीय विज्ञान संस्थान से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए प्रेरित किया.

PHD के के दौरान ही उन्होंने ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट पास कर लिया था. जिसके बाद PHD छोड़ अंतरिक्ष की पढ़ाई शुरू की

इसरो में डॉ. रितु ने मार्स ऑर्बिटर मिशन, मंगलयान 1 के उप मिशन में निदेशक की भूमिका निभाई थी.

Chandrayaan 3 Moon Mission: जानिये Chandrayaan 3 के रियल हीरो से जुड़ी ये खास बातें, जिन्होंने चांद में पहुंचने का सपना किया पूरा

WATCH MORE