Driving Tips in Winter: ठंड में विंडशील्ड पर जमने वाली भाप से छुटकारा पाने के लिए, अपनाएं ये आसान टिप्स...
सर्दियों में आपकी कार के शीशों और विंडशील्ड पर फॉग जम जाता है.
यह फॉग बाहर की तरफ से तो जमता ही है लेकिन कार के अंदर की तरफ से भी फॉग जम जाता है.
तो चलिए इससे निजात पाने के लिए कुछ आसान टिप्स के बारे में जानते हैं
अगर कार के विंडस्क्रीन पर भाप जम जाती है तो कार के हीटर को चालू कर सकते हैं
कार की एसी चलाकर विंडशील्ड पर जमने वाले फॉग को कम किया जा सकता है.
अगर आप एसी का इस्तेमाल नहीं करना चहते तो, कार की खिड़कियों के सही इस्तेमाल से भी इस फॉग से छुटकारा पा सकते हैं.
लंबी दूरी की ड्राइव में इंजन का तापमान 90 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
जिसके बाद कार की विंडशील्ड पर जमी भाप धीरे धीरे अपने आप गायब होने लगती है
Driving Tips In Winter : ठंड में विंडशील्ड पर जमने वाली भाप से हैं परेशान? तो अपनाएं ये टिप्स
READ MORE
Learn more