Dashing Look के चलते इस एक्टर को मिले थे शादी के 30 हजार प्रपोजल
साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ आई थी. इस फिल्म से ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने बॉलीवुड डेब्यू किया था और इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म से ऋतिक रोशन को गजब की फीमेल फैन फॉलोइंग मिली थी. वह इतने लोकप्रिय हो गए कि हर फिल्ममेकर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था.
फिल्मों की दुनिया के अलावा रियल लाइफ में भी एक्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी. पहली फिल्म की सफलता के बाद ऋतिक को देशभर से 30 हजार शादी के प्रपोजल आए थे. डैशिंग लुक के चलते उन्हें ‘ग्रीक गॉड’ का नाम मिला था.
पिता राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से ऋतिक रोशन स्टारकिड करीना कपूर संग डेब्यू करने वाले थे, लेकिन आखिरी वक्त पर करीना ने फिल्म छोड़ दी जिसके बाद फिल्म में अमीषा पटेल की एंट्री हुई.
अमीषा और ऋतिक की केमिस्ट्री ने पर्दे पर तहलका मचा दिया था. 10 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर 80 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई करने में सफल रही थी.