Durga Puja Calendar 2025: संधि पूजा से लेकर सिंदूर खेला तक, देखें दुर्गा पूजा के 5 दिनों का कैलेंडर
दुर्गा पूजा के दौरान मुख्य रूप से षष्ठी तिथि से लेकर दशमी तिथि तक अलग-अलग दिनों में कई रस्में निभाई जाती हैं.
खासकर पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, असम, त्रिपुरा, ओडिशा आदि जैसे राज्यों में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा (Durga Puja) की विशेष धूम रहती है.
आइये जानते हैं पांच दिनों के दुर्गा पूजा उत्सव में किस दिन कौन सी पूजा होगी.
षष्ठी तिथि (28 सितंबर 2025)- कल्पारम्भ, अकाल बोधन, आमंत्रण और अधिवास
सप्तमी तिथि (29 सितंबर 2025)- कोलाबौ पूजा
महा अष्टमी (30 सितंबर 2025)- भोग-आरती, संधि पूजा
महा नवमी (1 अक्टूबर 2025)- महा नवमी पूजा, दुर्गा बलिदान और नवमी होम
दशमी तिथि (2 अक्टूबर 2025)- सिंदूर खेला, दुर्गा विसर्जन, रावण दहन
Navratri Paran: 1 या 2 अक्टूबर किस दिन करें नवरात्रि व्रत का पारण, जानें सही तिथी
Learn more