रामायण की कथा सभी जानते है लेकिन क्या आप ये जानते है कि, लक्ष्मण को 14 साल जागने का वारदान क्यों मिला था..

रामायण के एक प्रसंग के अनुसार, लक्ष्मण ने निद्रा देवी से 14 साल तक जागने का वरदान मांगा था

ये वरदान लक्ष्मण ने भगवान राम और माता सीता की सुरक्षा और सेवा के लिए मांगा था

वनवास की पहली रात जब राम और लक्ष्मण सो रहे थे, तो निद्रा देवी लक्ष्मण के सपने में आई

तभी लक्ष्मण निद्रा देवी से 14 वर्ष तक निद्रा मुक्त रहने का वरदान मांगा

निद्रा देवी ने उनकी भक्ती से खुश होकर ये वारदान दे दिया

लेकिन देवी ने एक शर्त रखी की ये नींद किसी और को लेनी पड़ेगी

तब लक्ष्मण ने अपनी पत्नी को अपने हिस्से की निंद देने को कहा और वो नींद मुक्त हो गए

WATCH MORE

Shardiya Navratri 2023 : नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा, जनिये पूजा विधि से लेकर शुभ मुहूर्त तक …