E-Passport India: पुराने पासपोर्ट से कितना एडवांस होगा ई-पासपोर्ट?

भारत सरकार ने पूरे देश में एडवांस सिक्योरिटी फीचर से लैस ई-पासपोर्ट का रोल आउट शुरू कर दिया है.

इसमें आरएफ RFID चिप, एन्क्रिप्टेड बायोमेट्रिक और दूसरे सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे इमिग्रेशन काउंटर पर वेरिफिकेशन तेज हो जाएगा और फर्जी पासपोर्ट बनाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.

ई-पासपोर्ट दिखने में पुराने पासपोर्ट की तरह ही होगा, इसमें भी पुराने पासपोर्ट की तरह ही पन्नें होंगे, लेकिन इसके कवर में एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा होगा.

इस चिप में पासपोर्ट धारक का नाम, फोटो, फिंगरप्रिंट और अन्य पर्सनल डिटेल डिजिटल तरीके से सुरक्षित रहेगी.

यह चिप दुनिया के किसी भी एयरपोर्ट पर एक सेकंड में मशीन से पढ़ी जा सकती है.

इसमें मौजूद डेटा पर डिजिटल साइन होगा, जिसे बदला नहीं जा सकता है.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, अब तक 80 लाख ई-पासपोर्ट भारत में जारी किए जा चुके हैं और 60 हजार से ज्यादा ई-पासपोर्ट विदेश में भारतीय मिशनों की तरफ से जारी किए गए हैं.

Health Tips: तापमान गिरते ही हार्ट अटैक के केस क्यों बढ़ जाते हैं?