1 साल में 2300 करोड़ की कमाई, इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

फोर्ब्स ने पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है.

पिछली दो बार की तरह इस बार भी एक फुटबॉलर इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रहा है.

पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर लिस्ट में नंबर-1 बनने में कामयाब रहे हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मई 2024 और मई 2025 के बीच सबसे ज्यादा कमाई की है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले 1 साल में 275 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,356 करोड़ रुपए) की कमाई की है. इसी के साथ वह लगातार तीसरी बार इस लिस्ट में टॉप पर रहे हैं.

वहीं, ये 5वां मौका है जब उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में दुनिया के सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है.

दुनिया में सिर्फ इस बल्लेबाज ने बनाए हैं 1 गेंद पर 17 रन…