Earth Day 2024: वर्ल्ड अर्थ डे पर गूगल ने बनाया खास डूडल, जानें इस साल की थीम

World Earth Day 2024: वर्ल्ड अर्थ डे हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पर्यावरण के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है.

इस दिन दुनिया भर में तरह-तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं. पृथ्वी प्राकृतिक सौन्दर्य से एक खूबसूरत ग्रह है.

यहां हरे-भरे जंगल, लुभावने झरने, ऊबड़-खाबड़ लेकिन शांत पहाड़ के साथ रेत भी हैं. हमें इनको बचाने के लिए हर दिन प्रयास करना चाहिए.

इस दिन को खास दिखाने के लिए गूगल ने एक डूडल बनाया है. गूगल ने डूडल के जरिए प्लेनेट के एरियल दृश्य (Aerial View) को दर्शाया है.

हर खास दिन को मनाने के लिए एक खास थीम तय की जाती है. इस साल की थीम ‘प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक’ था.

प्लेनेट वर्सेस का मकसद लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरूक करना है. इस दिन को सबसे पहले 22 अप्रैल 1970 में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में मनाया गया था.