Earthquake in Myanmar: म्यांमार में भूकंप से 35 लाख लोग बेघर, 1700 लोगों की मौत

म्यांमार में भूकंप की आपदा से करीब 35 लाख लोग बेघर हो चुके हैं और अब भी यहां झटके आ रहे हैं

भूकंप के केंद्र मांडले में भी रविवार को रिक्टर पैमाने पर 5.1 की तीव्रता वाले झटके आए, जिससे लोग दहशत में हैं

अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, म्यांमार में भूकंप से 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

3400 से ज्यादा घायल और 139 लोग लापता है

वहीं थाईलैंड में 18 लोगों की मौत, 33 लोग घायल हैं और 78 लोग लापता हैं

बेल्जियम से गिरफ्तार हुआ मेहुल चोकसी, कई देशों में रह चुका