Earthquake in Myanmar:  भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार में भेजी मदद

भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार में आपदा राहत और बचाव अभियान के विशेष मदद भेजी.

 भारतीय वायु सेना (IAF) के पांच विमान यंगून और नेपीडॉ में उतरे.

 ये विमान आपदा राहत सामग्री (HADR), 60 पैरा फील्ड एंबुलेंस और एडीआरएफ कर्मियों को लेकर पहुंचे.

 विदेश मंत्रालय (एमईए) ने यह जानकारी दी.

 विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'ऑपरेशन ब्रह्मा जारी है.

 दो सी-17 विमान 118 सदस्य वाले भारती सेना फील्ड अस्पताल इकाई के साथ म्यांमार पहुंचे, जिसमें महिला एवं बाल देखभाल सेवाएं भी शामिल हैं.