Earthquake: दिनभर में 8-10 बार हिल जाती है धरती...भारत के इस राज्य में सबसे ज्यादा आता है भूकंप
आज सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर भूकंप के झटकों से कांप उठा. हालांकि तीव्रता 4.4 ही रही.
ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए जाते है.
भारत में जो सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं, वो इलाके हैं हिमालय पर्वत और इसके आसपास के क्षेत्र.
करीब चार करोड़ साल पहले भारतीय उपमहाद्वीप यहीं पर यूरेशियाई प्लेट से टकरा गया था और तभी हिमालय पर्वत का निर्माण हुआ था.
इसीलिए हर साल हिमालय भी एक सेंटीमीटर ऊपर की ओर उठ रहा है. यही वो हलचल है, जिस वजह से भूकंप आते हैं.
हिमालय के आसपास में पड़ने वाले क्षेत्र जैसे कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, उत्तराखंड और उत्तर पश्चिम के राज्यों में सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं.
पूर्वी दिल्ली समेत यमुना और उसके बाढ़ के मैदानों में सबसे ज्यादा खतरा रहता है.
लुटियंस क्षेत्र जहां पर दिल्ली का संसद भवन है, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जनकपुरी, रोहिणी, करोल बाग, उत्तरी परिसर, सरिता विहार, पश्चिम विहार, शकरपुर, गीता कॉलोनी, जनकपुरी ये सब हाई रिस्क वाले इलाके हैं.
Sawan Somvar: कब रखा जाएगा सावन के पहले सोमवार का व्रत?