Eid 2025: ईदी देने की परंपरा कब और कैसे शुरू हुई

ईद पर बच्चों और प्रियजनों को पैसे या उपहार देने की परंपरा बहुत पुरानी इस्लामी इतिहास में बहुत पुरानी मानी जाती है.

कहा जाता है कि यह परंपरा मुगल शासकों के दौर में लोकप्रिय हुई

जब वे अपने परिवार और दरबारियों को इनाम देते थे.

आज यह परंपरा दुनियाभर में देखी जाती है

खासकर बच्चे ईदी मिलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

Eid Ul Fitr 2025 Date: 31 मार्च या 1 अप्रैल… ईद-उल-फितर कब है?