Eid Special: बनारस की इन सेवइयों की खुशबू, जो महकती हैं सऊदी से लेकर पाकिस्तान तक
ईद-उल-फित्र यानी मीठी ईद का त्योहार बिना बनारस की सेवइयों के अधूरा है.
बनारस के भदऊं चुंगी की गलियों में ईद की रौनक नजर आ रही है.
यहां कारीगर सेवइयां तैयार करने में जुटे हैं और कारोबारी डिमांड पूरी करने में लगे हैं.
बनारस की किमामी सेवई की डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि खाड़ी के देशों में भी है.
इन्हें सऊदी अरब और पाकिस्तान में भी खासा पसंद किया जाता है.
किमामी सेवई यानी कि डबल जीरो (00) सेवई के नाम से जानी जाती है.
किमामी डबल जीरो के दाम 80 रुपये किलो थोक में जबकि 130 रुपये किलो फुटकर हैं.
किमामी सिंगल जीरो साइज सेवई 70 रुपये थोक में जबकि 110 रुपये किलो फुटकर रेट पर बिक रही है.
दो नंबर और तीन नंबर सेवई की कीमत 50 रुपये किलो थोक की कीमत पर बिक रही है.
Shri Ram Mahotsav: विश्व हिंदू परिषद 30 मार्च से पूरे देश में मनाएगी ‘श्रीराम महोत्सव’, रामनवमी से हनुमान जयंती तक…
Learn more