Eid Ul Fitr 2025 Date: 31 मार्च या 1 अप्रैल… ईद-उल-फितर कब है?
रमजान का पाक महीना पूरा होने के बाद ईद मनाई जाती है.
ईद का चांद नजर आने के अगले दिन ईद मनाई जाती है, जिसे ईद-उल-फितर या मीठी ईद कहा जाता है.
ईद की तारीख नए चांद के दिखने पर निर्भर करती है. चलिए जानते है
कैसे तय होती है ईद-उल-फितर की डेट
ईद-उल-फितर की तारीख चांद के दिखने पर तय होती है. अगर इस साल शव्वाल का चांद 30 मार्च को दिखता है, तो ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी.
अगर 31 मार्च को दिखता है, तब ईद 1 अप्रैल को मनाई जाएगी.
Eid 2025: ईद उल फितर और ईद उल अजहा में क्या है अंतर, जानिए
Learn more