Election 2024: ऐसा मोहल्ला जिसने दिए सांसद...आडवाणी भी यहां से लड़ना चाह रहे थे चुनाव
देश का दिल है मध्य प्रदेश और प्रदेश की धड़कन धड़कती है राजधानी भोपाल में. जहां अब सियासी पारा हाई है.
तालाब और पहाड़ियों के बीच बसे शहर में राजा भोज साम्राज्य और नवाबकालीन मुददे चुनावी चर्चा का केंद्र रहते हैं.
BJP के मिशन 400 पार के बीच भोपाल फिर देशभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. कारण है भोपाल लोकसभा में 1989 के बाद से बीजेपी का एकतरफा कब्जा होना.
2019 में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और दिग्विजय सिंह के बीच हुए रोचक मुकाबले में दिग्विजय को लाख वोट से हार का सामना करना पड़ा था.
MP की इस हाई प्रोफाइल सीट पर BJP ने इस बार पूर्व महापौर आलोक शर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस को चेहरे की तलाश है.
2014 के लोकसभा चुनाव में लाल कृष्ण आडवाणी भी भोपाल से चुनाव लड़ना चाहते थे. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उन्हें गांधीनगर से चुनाव लड़ने को कहा था.
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उन्हें गांधीनगर से चुनाव लड़ने को कहा था, लेकिन कहा जाता है कि आडवाणी इस फैसले से खुश नहीं थे.
यह सस्पेंस कई दिनों तक जारी रहा था. आखिर में आडवाणी ने गांधीनगर से चुनाव लड़ने का फैसला किया और भोपाल से आलोक संजर को मौका दिया गया.