'हाथी' के साथी हुए 'नारायण त्रिपाठी', BSP का थामा दामन
लोकसभा चुना 2024 का बिगुल बज चुका है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले से ही दलबदल का दौर भी जारी है.
इसी बीच एमपी के मैहर से पूर्व बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी भी बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) में शामिल हो गए.
बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने नारायण त्रिपाठी को सदस्यता दिलाई. हालांकि उन्होंने अपनी पार्टी का विलय नहीं किया.
सतना से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो फैसला लेगी वो मानूंगा. मैहर में हमने खूब विकास के कार्य किए.
2018 का विधानसभा चुनाव भी नारायण ने बीजेपी के टिकट पर जीता था. लेकिन 2023 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
मैहर के पूर्व विधायक और ‘विंध्य जनता पार्टी’ के संस्थापक नारायण त्रिपाठी लोकसभा के रण में ताल ठोकेंगे. सतना सीट से वे बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
उनकी बसपा प्रमुख मायावती से बात हो चुकी है. टिकट पक्का हो गया है. नारायण ने हाल ही में ‘विंध्य जनता पार्टी’ (VJP) बनाई थी.