यहां कांग्रेस मर रही है, वहां पाकिस्तान रो रहा है- PM Modi
लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कहा,'एक चायवाले ने दुनिया में देश की इकोनॉमी को 11 नंबर से 5 नंबर पर पहुंचा दिया.
मोदी ने कहा- आज स्थित यह है कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बाद भी कांग्रेस सरकार करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई.
मोदी ने 10 सालों में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खोल दिए. 60 साल में कांग्रेस ने क्या किया? बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्जा किया.'
पीएम मोदी ने कहा,'जितने साल हमारे देश में कांग्रेस सरकार रही पाकिस्तान का बड़ा हव्वा था. लेकिन अब आतंक का टायर पंचर हो गया है.
मोदी ने कहा- 'आज जब भारत में कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शी यंत्र से ढूंढना मुश्किल हो गया है. लेकिन मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है.