Lok Sabha Elections: सियासी अखाड़े के ये चार महारथी, अबतक नहीं टूटा इनका रिकॉर्ड

इन दिनों देश में हर तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर बातें हो रही है. नए-पुराने तमाम सियासी किस्सों का जिक्र हो रहा है. जीत-हार के रिकॉर्ड बनाने के दावे किये जा रहे हैं.

ऐसे में लोकसभा चुनाव जीतने के रिकॉर्ड बनाने वाले कुछ दिग्गजों के बारे में जानते हैं जिनकी सियासी यात्रा रोचक और कीर्तिमानों से भरी रही है.

अब तक ऐसे सिर्फ चार नेता हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा बार चुनाव जीतने के साथ ही अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड जुड़े हैं.

पूरे देश में सबसे ज्यादा लोकसभा चु्नाव जीतकर सांसद बनने का रिकॉर्ड अबतक इंद्रजीत गुप्ता के नाम ही है. गुप्ता 12 बार चुनाव लड़े और 11 बार जीते. इनका रिकॉर्ड आजतक कोई नहीं तोड़ पाया.

अटल बिहारी वाजपेयी ने 10 बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. लेकिन उनके नाम 12 बार सांसद बनने का रिकॉर्ड है. क्योंकि वह दो बार राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं. लोकसभा चुनाव जीतने वाले नेताओं की सूची में अटल जी दूसरे नंबर पर हैं.

सोमनाथ चटर्जी 10 बार लोकसभा चुनाव जीता और सांसद बने. उन्होंने पश्चिम बंगाल की बर्दमान लोकसभा सीट से चुनाव जीता था. इसके बाद वह बोलपुर से 6 बार सांसद चुने गए. एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

लक्षद्वीप से कांग्रेस से सांसद रहे पीएम सईद भी 10 बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचने वालों में से एक हैं. पहली बार 1967 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था.