कौन हैं किन्नर महामंडलेश्वर Hemangi Sakhi ? जो PM मोदी के खिलाफ लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 के रण में इस बार एक मुकाबला काफी रोमांचक और दिलचस्प होगा. खासकर यूपी की वाराणसी सीट पर....

जी हां, वाराणसी लोकसभा सीट से PM मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उनके सामने देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को उतारा गया है.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने उन्हें चुनाव टिकट दिया है. 5 भाषाओं में भागवत कथा सुनाने वाली हिमांगी 10 अप्रैल तक वाराणसी आ जाएंगी.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने बीते दिन UP की 20 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की.

इनमें सबसे खास महामंडलेश्वर हिमांगी का है. हिमांगी सखी हिमांगी मां उर्फ हिमांगी सखी पशुपतिनाथ अखाड़े की किन्नर महामंडलेश्वर हैं.

प्रथम किन्नर भगवताचार्य हैं. वे हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, गुजराती, मराठी में कथा सुनाती हैं. उनके पिता गुजराती थे. मां पंजाबी परिवार से थीं.

हिमांगी सखी का पालन पोषण महाराष्ट्र में हुआ, इसलिए वे कहती हैं कि उन्हें 5 भाषाएं आती हैं.

हिमांगी सखी कहती हैं कि लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनकर वे किन्नरों को उनके अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए काम करेंगी.