ये हैं 239 चुनाव हारने वाले 'इलेक्शन किंग', जानिए इनकी कहानी

दुनिया का कोई भी इंसान जीतने के लिए ही चुनाव लड़ता है, लेकिन तमिलनाडु में एक ऐसा भी शख्स है जो हारने के लिए चुनाव लड़ता है.

जी हां... एक या दो बार नहीं ये जनाब 238 चुनाव हार चुके हैं और इस बार फिर लोकसभा चुनाव में भी ये अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.

इतनी बार चुनाव हारने के कारण इन्हें वर्ल्ड बिगेस्ट इलेक्शन लूजर की उपाधि भी मिल चुकी है. इतना ही नहीं, लोग इन्हें इलेक्शन किंग भी कहते हैं.

इनका नाम है के पद्मराजन...चुनाव कोई भी हो, के पद्भराजन का जिक्र जरूर होता है. 65 वर्षीय पद्मराजन इस बार फिर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

तमिलनाडु के मेट्टूर के रहने वाले पद्मराजन टायर रिपेयर शॉप के मालिक हैं. वह 1988 से चुनाव लड़ रहे हैं. इस साल के लोकसभा चुनाव में वह धर्मपुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

इलेक्शन किंग के नाम से मशहूर पद्मराजन राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ चुके हैं. पद्मराजन चुनाव लड़ने के लिए अबतक 1 करोड़ रूपए खर्च कर चुके हैं.

पद्मराजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं.

पद्मराजन के लिए किसी भी चुनाव में लक्ष्य 'हार' ही रहा है. उन्होंने साल 1988 से अब तक 239 चुनाव लड़े हैं और सभी चुनावों में हार मिली.

पद्मराजन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकार्डस, दिल्ली बुक ऑफ रिकार्डस में भी है.