Elon Musk ने X पर बदला अपना नाम! जानिये 'Groklon Rust' का मतलब
दुनिया के सबसे अमीर इंसान और X के मालिक एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
इस बार वजह है उनका नया यूज़रनेम ‘Groklon Rust’, जिसे देख लोग हैरान हैं
बीते छह महीनों में मस्क ने तीसरी बार अपना नाम बदला है, आइए जानते हैं कि अब इस नए नाम के पीछे कौन सा राज छुपा है
'Groklon' शब्द में 'Grok'जो xAI द्वारा बनाया गया एक AI चैटबॉट, वहीं 'klon' से ‘clone’ की तरफ इशारा हो सकता है
यानी शायद मस्क ने एक 'Grok का क्लोन' तैयार किया हो, दूसरी ओर 'Rust' एक प्रोग्रामिंग भाषा है जिसे xAI अपने टेक्नोलॉजी स्टैक में इस्तेमाल करता है
ऐसे में पूरा नाम एक संभावित AI टेक प्रयोग की ओर इशारा कर सकता है "Grok का Rust में बना क्लोन"
मस्क ने X पर ‘Grok’ नाम के एक हैंडल को टैग किया जो आधिकारिक अकाउंट से अलग है, ये नया हैंडल मज़ाकिया और व्यंग्यात्मक जवाब देने के लिए जाना जाता है
ये शब्द मशहूर साइंस फिक्शन किताब The Hitchhiker’s Guide to the Galaxy से लिया गया है जिसका मतलब होता है किसी चीज़ को पूरी गहराई से समझना
CBSE Result: क्या है DigiLocker, जानिये इससे कैसे चेक कर सकेंगे 10वीं -12वीं के रिजल्ट ?
Learn more