अब Twitter Login  के लिए भी देने होंगे पैसे, यूजर्स को मिलेंगे 3 नए तरह के टिक

ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क एक बार फिर अपने प्लेटफार्म पर एक नया प्लान लेकर आए.

अब आप सोच रहे होगे की ब्लू टिक औऱ लोगो के बाद क्या बदलने वाला है.

दरअसल, अब ट्विटर पर यूजर्स से 'प्रति लेख के आधार' पर शुल्क लिया जाएगा.

मस्क ने कहा- कई लोगों के लिए यह आय का एक महत्वपूर्ण सोर्स बनेगा

यूजर्स अच्छा कंटेंट तैयार करने में ज्यादा समय लगाने के लिए मजबूर करेगा.

फिलहाल ये तय नही किया गया है कि X यूजर्स को कितने पैसे देने होंगे

भारत में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरू होता है. 

मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपये प्रति महीना है.

ट्विटर पर अब तीन तरह के टिक मिल रहे है, आईये जानते है...

सरकार से संबंधित खातों को ग्रे टिक, कंपनियों को गोल्डन और अन्य वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जा रहा.

WATCH MORE

सरकार से संबंधित खातों को ग्रे टिक, कंपनियों को गोल्डन और अन्य वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जा रहा.