Elon Musk को  अरबों का नुकसान... Teslaके शेयरों में बड़ी गिरावट

 टेस्ला-स्पेसX के सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीच जारी तनातनी और जुबानी जंग के बीच मस्क बड़ा झटका लगा है

ट्रंप और मस्क के विवाद के कारण मंगलवार को टेस्ला (Tesla) के शेयरों में 5.5% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई

इससे मस्क को अरबों का नुकसान हो सकता है,  चलिए जानते है आखिर कैसे 

ईवी टैक्स क्रेडिट हटने से टेस्ला की कमाई में 1.2 बिलियन डॉलर तक की गिरावट आ सकती है

स्पेसX के पास करीब 22 बिलियन डॉलर के संघीय अनुबंध हैं, वहीं टेस्ला ने पिछले कुछ वर्षों में करीब 11 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू सिर्फ ग्रीन क्रेडिट बेचकर कमाया है

चीन से क्यों छिपाए जाते हैं दलाई लामा, किस बात का होता है डर