ट्रंप के खिलाफ खुलकर विरोध में उतरे एलन मस्क, कहा- डोनाल्ड ट्रंप एहसान फरामोश है…

Tax Bill को लेकर अरबपति कारोबारी और टेस्ला CEO एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच लड़ाई अब आर-पार की स्थिति में पहुंच गई है.

 मस्क ट्रंप के खिलाफ खुलकर विरोध में उतर गए हैं, Tax Bill पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और कभी उनके करीबी रहे टेस्ला चीफ एलन मस्क के बीच गुरुवार रात जमकर बहसबाजी हुई.

बात यहां तक पहुंच गई कि मस्क ने ट्रंप को एहसान फरामोश तक कह डाला, यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग लगाने के सपोर्ट में उतर गए.

 इससे तिलमिलाए ट्रंप ने सब्सिडी खत्म करने की धमकी दे डाली, ट्रम्प ने कहा कि जब हमने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) खरीदने के कानून में कटौती करने की बात कही तो मस्क को दिक्कत होने लगी.

 मैं मस्क से बहुत निराश हूं, मैंने उनकी बहुत मदद की है, अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर मस्क को निशाने पर लिया.

 उन्होंने लिखा- जब मैंने उनका EV मैंडेट (कानूनी आदेश) वापस ले लिया तो मस्क पागल हो गए.

 ट्रम्प ने मस्क की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी.

इसके बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रम्प को एहसान फरामोश बताते हुए लगातार कई ट्वीट किए... मस्क ने यहां तक कहा कि मैं नहीं होता तो ट्रम्प चुनाव हार जाते.

‘डोनाल्ड ट्रंप एहसान फरामोश है…,’ एलन मस्क ट्रंप के खिलाफ खुलकर विरोध में उतरे, दोनों के बीच जमकर हुई बहसबाजी, महाभियोग लगाने के सपोर्ट में उतरे