ENG vs IND: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 8 साल बाद टीम में बुलाया ये धुरंधर
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान (15 जुलाई) को कर दिया.
इंग्लैंड की टीम से 3 खिलाड़ी बाहर हुए हैं, स्पिनर शोएब बशीर बाएं हाथ में चोट के कारण बाहर हुए हैं.
जबकि सैम कुक और जेमी ओवर्टन को काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया.
बशीर की जग लियाम डॉसन को टीम में चुना गया, इंग्लैंड के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट 8 साल पहले खेला था.
डॉसन बाएं हाथ के स्पिनर हैं, 35 वर्षीय डॉसन ने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार जुलाई 2017 में टेस्ट क्रिकेट खेला था और अबतक 3 मैच में 7 विकेट लिए हैं और 84 रन भी बनाए हैं.
वह पिछले कई वर्षों से हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें 2023 और 2024 में पीसीए प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था.
Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के इन फेमस स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,सर्च ऑपरेशन जारी