राजधानी दिल्ली में G20 समिट के लिए शहर को नया रंगरूप देकर दुल्हन की तरह सजाया गया
दिवारो पर दिल को छू लेने वाली Panting’s बना कर उनमें जान डाली, क्या आप जानते है कौन है वो जिसके कला की चर्चा है...
स्ट्रीट आर्ट के जरिए सड़कों पर मधुबनी और सनातन धर्म की संस्कृति देखने को मिली.
60 वर्षीय इंजीनियर योगेश सैनी दिल्ली स्ट्रीट आर्ट (DSA) के संस्थापक हैं.
कौन है सैनी..
सैनी एक नेचर फोटोग्राफर, ब्लॉगर और डिजिटल कलाकार हैं, जिन्होंने कई यात्रावृतांत प्रकाशित किए हैं.
योगेश ने अमेरिका में एमबीए की डिग्री भी हासिल की है.
सैनी ने 2013 में कूड़ेदानों के सौंदर्यीकरण के साथ एक स्ट्रीट आर्टिस्ट के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी.
योगेश सुबह 8 बजे से काम शुरू कर देते है, उन्हें फ्लाईओवर के पिलर्स सजाने में तीन से चार दिन का समय लगता है.
सैनी दो दशक तक विदेश में रहे और फॉर्च्यून 500 कंपनियों के साथ काम किया और साथ ही अमेरिका और भारत में स्टार्टअप भी लॉन्च किए.
फॉर्च्यून 500 कंपनियों के साथ किया काम
ये भी देंखे
Isha Ambani को आई लोन लेने की नौबत! हैरान कर देने वाली वजह आई सामने…
Learn more